🧗🎯 संघर्षों के पथ 🎯 🧗
संघर्षों के पथ से आगे बढ़ते जाना
जीवन में आएंगी लाख मुसीबत
मुसीबतों का तुम सामना करना
कभी न झुकना, कभी न टूटना
बस मन में दृढ़ विश्वास लिए
अपने लक्ष्य को हासिल करना
चाहे धूप हो या छांव हो
तुम बस आगे बढ़ते जाना
मंजिल हासिल करके आना
चीटियों से सीखो तुम
ऊपर चढ़कर नीचे गिरना
फिर ऊपर चढ़ जाना
पर हार कभी ना मानना
हर सपना हर ख्वाहिश पूरी करना।
संघर्षों के पथ से आगे बढ़ते जाना ।।
जमुआ, देवघाट, कोरांव,
प्रयागराज, उ. प्र. 212306
ये भी पढ़ें;
✓ Nindiya Rani Aaja Re Kavita By Poonam Singh: निंदिया रानी
✓ नौशीन अफशा की कविता मजदूर वर्ग