Happy Fathers Day Poem in Hindi : पिता पेड़ पूजित पीपल सा

Dr. Mulla Adam Ali
0

Father's Day 2023 Special  पिता पेड़ पूजित पीपल सा - मंजु रुस्तगी : पितृ दिवस पर विशेष कविता

👨‍👦👨‍👧 पिता पेड़ पूजित पीपल सा 👨‍👧👨‍👦

माँ ने बेशक रखा कोख में, पीड़ा सहकर जनम दिया,

लेकिन हर सपने को पिता ने, उड़ने हेतु गगन दिया।


पिता पेड़ पूजित पीपल सा, भरे संबंधों में प्राणवायु, 

अपने स्वेद-कणों से करता, घर की सुगंधित जलवायु। 


तुम थे एक सरोवर ऐसे, स्वप्न-कमल जिसमें खिलते , 

तुम थे घर के कल्पतरु, इच्छा-फल जिसमें थे फलते।  


तुम थे तो अनुशासन था, पंछी का दाना-पानी था,

सूरज थे तुम खुशियों वाले, तमस का न कोई मानी था। 


अपने अनुभव के प्रकाश से,सदा किया पथ आलोकित, 

हर मुश्किल के हल थे पापा, दुख हो जाते तिरोहित।  


मूक ख्वाहिशों को देकर स्वर, सदा तुम्हें हँसते देखा, 

अचल रहे तुम पर्वत जैसे, नयन कभी ना भरते देखा।


लगता हर संगीत अधूरा,पापा जीवन- साज में,

व्याकुल मन कहता हरपल,काश तुम होते मेरे आज में।

डॉ. मंजु रुस्तगी

हिंदी विभागाध्यक्ष(सेवानिवृत्त)
वलियाम्मल कॉलेज फॉर वीमेन
अन्नानगर ईस्ट, चेन्नई

ये भी पढ़ें;

पिता पर सर्वश्रेष्ठ कविता : पिता भी तो माँ हैं - शालिनी साहू

माँ पर सर्वश्रेष्ठ कविता : अशोक श्रीवास्तव कुमुद

संबंधों की अनूठी चाय: जिससे प्रेम प्रगाढ़ हो जाय

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top