मातृ दिवस पर माँ के लिए एक खूबसूरत कविता : मेरी मौन साधिका

Dr. Mulla Adam Ali
0

Poem on Mother's Day in Hindi : Manju Rastogi Poetry

मातृ दिवस पर माँ के लिए एक खूबसूरत कविता

मेरी मौन साधिका

जानती हो माँ...

आजकल सभी संबंधों के दिन मनाने लगे हैं 

अपने भावों को विशेष ढंग से बताने लगे हैं 


सोचती हूँ तूने भी तो चाहा होगा कभी 

कि गलबहियाँ डाल बच्चे तुझे भी दुलारें 

देकर कोई उपहार खुशी से भर डालें 

पर तेरे समय में यह तरीका कहाँ था 

प्यार जताने का यह सलीका कहाँ था 

न ही शब्दों का लिबास भावों को ओढ़ाना आता था 

बस नरम-गरम अहसासों को दिल से निभाना आता था 


अजीब तो लगता है 

संबंधों को समेट देना एक दिन में 

और निश्चिंत हो जाना वर्ष भर के लिए

पर देख कर दुनिया का चलन

मन मेरा भी अब चाहने लगा है

कि काश तू होती मेरे पास...

तो जड़ देती एक चुंबन तेरे गाल पर 

और कर देती इज़हार अपने प्यार का 

खिलखिला उठती मैं...

जब तू सुर्ख गालों को कसकर पोंछते हुए 

धकेल देती खुद से परे 

यह कहते हुए...'चल हट बेशर्म',

काश दिखा पाती मेरी मौन साधिका

कि तेरी चुप्पी और सरलता ने 

कितना विस्तार दिया है मुझे।

पर न जाने कौन देश चली गई तू माँ 

तेरी कमी बड़ी शिद्दत से खलती है।

पहले तूने पाला था मुझको 

अब मेरे भीतर तू पलती है।

- डॉ. मंजु रुस्तगी

चेन्नई, तमिलनाडु

ये भी पढ़ें; माँ पर कविता 2023 : Short Poem on Mother in Hindi

Poem on Mother's Day in Hindi, Hindi Poetry, Maa Kavita, Mother's Day Poem in Hindi, Kavita Kosh, Hindi Kavita, Best Poetry in Hindi, Hindi Kavitayein...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top