SBI WhatsApp: व्हाट्सएप पर आसानी से चेक करें एसबीआई बैलेंस स्टेटमेंट

Dr. Mulla Adam Ali
0

SBI WhatsApp: व्हाट्सएप पर आसानी से चेक करें एसबीआई बैलेंस, स्टेटमेंट...

व्हाट्सएप पर आसानी से चेक करें एसबीआई बैलेंस, स्टेटमेंट

SBI WhatsApp: देश की सबसे बड़ी बैंकिंग कंपनी SBI ने अपने ग्राहकों के लिए एक और फीचर शुरू किया है। इसके जरिए ग्राहक सेकेंडों में अपने खाते का विवरण (मिनी स्टेटमेंट) चेक कर सकते हैं। साथ ही अकाउंट में बैलेंस भी देखा जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को एसएमएस भेजने की जरूरत नहीं है। मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग या किसी एटीएम केंद्र पर नहीं जाना पड़ेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के सहयोग से अब घर बैठे अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

SBI WhatsApp: देश की सबसे बड़ी बैंकिंग कंपनी SBI ने अपने ग्राहकों के लिए एक और फीचर शुरू किया है. इसके जरिए ग्राहक सेकेंडों में अपने खाते का विवरण (मिनी स्टेटमेंट) चेक कर सकते हैं। साथ ही अकाउंट में बैलेंस भी देखा जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को एसएमएस भेजने की जरूरत नहीं है। मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग या किसी एटीएम केंद्र पर नहीं जाना पड़ेगा। SBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp के साथ मिलकर ग्राहकों के लिए यह नया फीचर लॉन्च किया है. कई बैंकों ने ग्राहकों के लिए यह नया फीचर पेश किया है। अब एसबीआई कार्ड यह फीचर लेकर आया है। अब आइए जानते हैं कि व्हाट्सएप फीचर की मदद से यूजर्स कैसे अपना बैंक बैलेंस और अकाउंट डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

नए फीचर के फायदे..

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा.. बचत खाताधारक और क्रेडिट कार्ड धारक लाभ उठा सकते हैं। इस सुविधा को सक्षम करने के लिए ग्राहकों को एसबीआई के साथ पंजीकरण करना होगा। बैंक ग्राहक पंजीकरण के बाद अपने खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं। एक मिनी स्टेटमेंट भी देखा जा सकता है। साथ ही, क्रेडिट कार्ड धारक इस सेवा का उपयोग करके खाता विवरण, व्यय विवरण देख सकते हैं। इतना ही नहीं रिवॉर्ड प्वॉइंट्स, बकाया राशि समेत अन्य जानकारियां चेक की जा सकती हैं।

क्रेडिट कार्ड धारकों की जांच कैसे करें...

 एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारक व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। कार्डधारकों को अपने व्हाट्सएप नंबर से 9004022022 पर OPTIN लिखकर भेजना होगा। अन्यथा.. उपयोगकर्ता अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 08080945040 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कोई भी इस सुविधा के लिए एसबीआई मोबाइल ऐप के माध्यम से साइन अप कर सकता है।

 ऐसे करें रजिस्ट्रेशन..

 1. बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फोन पर मैसेज का विकल्प खोलें।

2. मैसेज में WAREG टाइप करें, स्पेस दें और अपना अकाउंट नंबर डालें।

3. इस मैसेज को 7208933148 पर एसएमएस करें।

4. इसे रजिस्टर करने के लिए.. इस नंबर पर Hi या Hi SBI रिप्लाई करना होगा।

5. कुछ देर बाद वॉट्सऐप में सर्विस मेन्यू खुल जाएगा।

Dear Customer,

Welcome to SBI Whatsapp Banking Services!

Please choose from any of the options below.

1. Account Balance

2. Mini Statement

3. De-register from WhatsApp Banking

You may also type your query to get started.

6. रजिस्टर पूरा होते ही आपको 90226902226 नंबर के साथ एक व्हाट्सएप मैसेज नंबर मिलेगा।

7. आप उस सर्विस मेन्यू में अपनी जरूरत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें; SBI Savings Account : मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन, अपडेट कैसे करें?

Mobile Hackers Alert: भूलकर भी न करें ये गलतियां - हैक हो जाएगा आपका मोबाइल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top