Hindi Poem Baste Mein Khajana Hain : Hindi Children's Poem
बस्ते पर कविता : बस्ते में खजाना है हिन्दी बाल कविता, बच्चों के बस्ते पर कविता, बस्ते में बच्चों को ज्ञान प्राप्त करने के लिए ढेर सारी किताबें होती है, बच्चा उन किताबों के सहारे ज्ञान प्राप्त कर जीवन में तरक्की कर सकते हैं। बस्ते में जो किताबें हैं वो किसी खजाने से कम नहीं है। इसी बस्ते पर आधारित बच्चों के लिए शिक्षकप्रद बाल कविता बस्ते में खजाना है आपके लिए। फहीम अहमद की बाल कविता बस्ते में खजाना है। मनोरंजक बाल कविता हमारा ख़ज़ाना बस्ते में खजाना है, बच्चों की मजेदार बाल कविता बस्ते में खजाना है, शिक्षाप्रद बाल कविता हमारा ख़ज़ाना, बच्चों की छोटी कविता बस्ते में खजाना है।
Baste Mein Khajana Hain Kavita : Bal Kavita Baste Mein Khajana - बाल कविता बस्ते में खजाना है
बस्ते में खजाना है
सबको यह बताना है
बस्ते में खजाना है।
हैं ज्ञान भरी बातें
बस्ते की किताबों में।
है प्यार भरी खुशबू,
इन सारे गुलाबों में ।।
खुशबू के खजाने को
हर ओर लुटाना है।
बस्ता है बहुत छोटा,
पर ख्वाब बड़े इसमें।
अनमोल उम्मीदों के,
नगीने हैं जड़े इसमें।।
हर एक नगीने का,
सम्मान बढ़ाना है।
बस्ते में समझदारी,
व सोच का समुन्दर।
इक रंग भरी जादुई,
दुनिया छिपी है सुन्दर।।
सबके लिए हमें ये,
संसार सजाना है।
- डॉ. फहीम अहमद
असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी, एमजीएम कॉलेज,
संभल, उत्तर प्रदेश
ये भी पढ़ें; शिक्षाप्रद हिंदी बाल कविता : बस्ते में पेड़ | Moral Poem In Hindi