New Children Hindi Poem 'Kulfi Wala'
बाल कविता कुल्फी वाला : कविता कोश में आपके लिए अशोक श्रीवास्तव "कुमुद" की काव्य संग्रह 'नटखट चुनमुन' से बच्चों के लिए रचना "कुल्फी वाला", बाल कविता कुल्फी वाला पढ़े और साझा करें।
कुल्फी वाला
आया आया कुल्फी वाला,
मीठा दूध मलाई वाला,
केसर मेवा दूध मिला कर;
बरफ बीच सांचों में ढाला।
टन टन टन टन घंटी बोले,
बच्चों के मुँह में रस घोले,
भागें बच्चे भरी दुपहरी;
लिए रुपैय्या मुठ्ठी खोले।
चूस चूस कर कुल्फी खाते,
चटखारे ले जीभ घुमाते,
मुन्नू चुन्नू गुड़िया रानी;
कुल्फी खा कर सब इतराते।
ठंडी कुल्फी स्वाद निराला,
मन को बहुत लुभाने वाला,
लगा टकटकी देखें बच्चे;
कब आयेगा कुल्फी वाला।
- अशोक श्रीवास्तव "कुमुद"
राजरूपपुर, प्रयागराज
ये भी पढ़ें; बाल कविता प्रेरणादायक शादी : Prernadayak Shaadi Poem for Childrens in Hindi