नया सवेरा | Hindi Inspirational Poem | Naya Savera

Dr. Mulla Adam Ali
0

Hindi Inspirational Poem Naya Savera

Naya Savera Hindi Kavita

Naya Savera Hindi Kavita : हिंदी प्रेरणादायक कविता "नया सवेरा", कविता कोश में पढ़े और साझा करें। इंसान हर दिन सुबह एक नई उम्मीद के साथ जीवन शुरू करता है, सवेरा सबके लिए एक नई आशा ले आता है। इस सुंदर सवेरे पर हिंदी प्रेरणादायक बाल कविता।

नया सवेरा

दिनकर को हाथों में लेकर

हम तमस मिटाने आये है,

नया सवेरा लाना है-

हम अलख जगाने आये हैं।

नया सवेरा-


आँधियों का सिलसिला है

फिर भी हमको नहीं गिला है,

ले कुदाल को हाथों में-

हम किरण उगाने आये है।

नया सवेरा-


गली-गली अन्याय हुआ

इन्साफ बंधा जंजीरों से,

बाँध कफन को सर पे हम-

अन्याय मिटाने आये हैं।

नया सवेरा-


हो कैसी भी राह मगर

हम धर्म न भूलेगें अपना,

सत्य मूल है जीवन का-

हम यह बतलाने आयें हैं।

नया सवेरा-


बढ़ती जा रही है नफ़रत

पीड़ित इस से हर मन है,

गा-गाकर जन-गण-मन

हम प्रीत बढ़ाने आये हैं।

नया सवेरा

- ज्योति नारायण

ये भी पढ़ें; सुधियों का गाँव : Mere Sapno Ka Gaon

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top