Kamal Hindi Inspirational Poem : Preranadayak Kavita Kamal
हिन्दी प्रेरणादायक कविता : प्रेरणदायक हिन्दी कविता कमल, कमल पर बेहतरीन हिन्दी कविता, ऊर्जावान कविता हिन्दी में। हिंदी कविता कमल, Motivational Poem in Hindi, Hindi Kavita Kamal, Poem in Hindi...
कमल
हृदय से डर को निकालो
निर्भय बनो
और सिंह की भांति
मस्त चाल चलो।
पानी में फेंको खुद को
सीखना है तैरना
जीवन में झोंको खुद को
बनना है कुछ तो
अभ्यास से ही बात बनेगी
छोटे रास्ते ओछे होते है
जो भटका देते है
पहुँचाते कहीं नही
तुम चुनो लम्बी ओर कठिन राह
तुम सहो तेज धूप और बेपनाह
साथ मत खोजो
बैसाखी मत पकड़ो
फेंको स्वयं को जीवन के सागर में।
अथाह की थाह मिलेगी
सागर में भी सेतु बनेगा
असम्भव को चुनो
और सम्भव कर दिखाओ
देखना एक दिन
खिलेगा कीचड़ में कमल
और दलदल हो जायेगा समतल
- देवेन्द्र कुमार मिश्रा
ये भी पढ़ें; Motivational Poem in Hindi: प्रेरणादायक हिंदी कविता - कर बुलंद आवाज