👩🧕👩🦰 बेटियाँ 👩🦰🧕👩
बड़े नसीब वालों को होती हैं बेटियाँ
बड़े नाजों से पाली जाती हैं बेटियाँ
दो कुलों को रोशन करती हैं बेटियाँ
हर रस्मों रिवाजों को निभाती है बेटियाँ
बड़े नसीब वालों को होती हैं बेटियाँ
हर घर के आंगन की तुलसी है बेटियाँ
हर घर को फूलों की तरह महकाती है बेटियाँ
हर घर में चिड़ियों की तरह चहकती है बेटियाँ
हर घर की शान होती है बेटियाँ
बड़े नसीब वालों को होती है बेटियाँ
हर सुख दु:ख में साथ निभाती है बेटियाँ
हर मां-बाप की लाडली होती हैं बेटियाँ
हर घर की लक्ष्मी होती है बेटियाँ
अपनी दादी-नानी की परछाई होती है बेटियाँ
बड़े नसीब वालों को होती हैं बेटियाँ
हर घर की मुस्कान होती हैं बेटियां
परिवार की जान होती हैं बेटियाँ
मुसीबत में खड़ी पास होती है बेटियाँ
कितनी महान होती हैं बेटियाँ
बड़े नसीब वालों को होती है बेटियाँ
हर घर की खुशियों की चाबी होती है बेटियाँ
हर दर्द को हंस कर सह जाती हैं बेटियाँ
हर तीज त्यौहार की पहचान है बेटियाँ
हर रिश्तो को सजाती है बेटियाँ
बड़े नसीब वालों को होती है बेटियाँ ।।
("एक पहचान नारी शक्ति की" किताब में प्रकाशित है ये कविता)
ये भी पढ़ें;
✓ सामाजिक खुशहाली की कसौटी है स्त्री की दशा
✓ Hindi Inspirational Poem by Poonam Singh : संघर्षों के पथ
Even more from this blog
Dr. MULLA ADAM ALI