बाल कविता
🧚🧚 परियों का देश 🧚🧚
दादी मेरी, प्यारी दादी
मुझकों कहानी खूब सुनाती ।
पंख लगाकर सपनों के
परियों का देश दिखाती।
पहुंच गई में परी देश में,
कितना खुश होकर इतराती?
देखा वहां सुख ही सुख
दुख की तो छाया ना आती ।
लाल, नीली, पीली परियां,
तितली बनकर उड जाती।
चांदी जैसे पंख पसारे
परियों की रानी है आती।
भेदभाव को त्यागकर
करूणा का पाठ सिखाती।
सारी रात, परियों के साथ
मै उडती - फिरती नाचती गाती।
हुआ सवेरा मां कहे उठ जा
परियां हाथ छोड़ उड जाती।
दादी मेरी प्यारी दादी,
मुझकों कहानी खूब सुनाती ।
निधि "मानसिंह"
कैथल हरियाणा
nidhisinghiitr@gmail.com
ये भी पढ़ें;
✓ महादेवी वर्मा की बाल कविता: अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी
✓ बाल कहानी: गुड टच, बैड टच - नीरू सिंह
Even more from this blog
Dr. MULLA ADAM ALI
Dr. Mulla Adam Ali / डॉ. मुल्ला आदम अली
हिन्दी आलेख/ Hindi Articles
कविता कोश / Kavita Kosh
हिन्दी कहानी / Hindi Kahani
My YouTube Channel Video's