अशोक श्रीवास्तव कुमुद की कविता : बदनामियां

Dr. Mulla Adam Ali
0

Ashok Srivastav 'Kumud' Poetry

🤦 बदनामियां 🤨

पत्थरों को प्यार से

 तराशा था कभी

वही पत्थरों के बुत

हमें तमाशा बना गये


दिल के हसीन राज

सरे आम हो गये

भरते थे दम हमराज का

वही बदनाम कर गये


बदनामियों का सिलसिला

क़ायम है इस कदर

मेहरबानियां हमारी 

बदनाम हो गई


चर्चा उस गली में भी

जहां ना गये कभी

आवाज उन चेहरों से 

ना देखा जिन्हें कभी


जो रुबरु थे हमसे

ज़माने में चुप रहे

अनजान थे हमसे

चर्चा वही किये


दिल से दुआ निकलती

हर उस तंगदिल को

मक्करियो ने जिनकी 

बदनाम कर दिया हमको


बदनामियों से अब हमें

लगता नहीं है डर

डर है जहां में फिर से

ना गुमनाम हो जाऊं

अशोक श्रीवास्तव "कुमुद"

राजरुपपुर, इलाहाबाद

ये भी पढ़ें;

इलाहाबाद जौनपुर क्षेत्र में बोली जाने वाली स्थानीय हिन्दी के शब्दों से युक्त रचना : अबकी चुनाव में

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top