Jaishankar Prasad : जयशंकर प्रसाद का अंतिम नाटक कौन सा है

Dr. Mulla Adam Ali
0

Jaishankar Prasad : जयशंकर प्रसाद का अंतिम नाटक कौन सा है?

Jaishankar Prasad : जयशंकर प्रसाद का अंतिम नाटक कौन सा है?

जयशंकर प्रसाद का अंतिम नाटक कौन सा है?

A. चंद्रगुप्त 

B. अजातशत्रु

C. स्कंदगुप्त

D. ध्रुवस्वामिनी

यूजीसी नेट जेआरएफ हिंदी (Ugc Net Jrf Hindi Sahitya) के अंतर्गत जयशंकर प्रसाद जी से संबंधित कई सारे महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं।

हिंदी के ख्यात कवि, नाटककार, निबंधकार, कहानीकार, उपन्यासकार, छायावाद के प्रमुख चार स्तंभों से एक जयशंकर प्रसाद द्वारा अंतिम नाटक कौन सा है? यह यूजीसी नेट हिंदी साहित्य के अंतर्गत बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न है।

जयशंकर प्रसाद हिंदी के प्रमुख छायावादी कवियों में से एक है, जयशंकर प्रसाद के प्रमुख नाटक राज्‍यश्री, सज्‍जन, विशाख, कल्‍याणी, करुणालय आदि है। जयशंकर प्रसाद के प्रमुख रचानाओं में चित्रधारा, कामायनी, आंसू, लहर, झरना,एक घूंट, विशाख, अजातशत्रु,आकाशदीप आदि प्रमुख हैं।

जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित महाकाव्य कामायनी बहुत चर्चित है। जयशंकर प्रसाद कामायनी महाकाव्य के लिए मंगलाप्रसाद पारितोषिक से सम्मानित किया गया है। कामायनी में कुल 15 सर्ग है जैसे : चिन्ता‚ आशा‚ श्रद्धा‚ काम‚ वासना‚ लज्जा‚ कर्म‚ इर्ष्या‚ इड़ा‚ स्वप्न‚ संघर्ष‚ निर्वेद‚ दर्शन‚ रहस्य‚ आनन्द।

जयशंकर प्रसाद अंतिम नाटक ध्रुवस्वामिनी (Dhruvswamini - Book by Jaishankar Prasad) है। ध्रुवस्वामिनी जयशंकर प्रसाद का श्रेष्ठ और अंतिम नाटक माना जाता है। ध्रुवस्वामिनी का प्रकाशन 1933 में हुआ।

जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित प्रसिद्ध हिन्दी नाटक है, जयशंकर प्रसाद जी का अंतिम नाटक कौन सा है?, जय शंकर प्रसाद का सबसे अंतिम नाटक का नाम क्या है?, जयशंकर प्रसाद रचित अंतिम नाटक, जयशंकर प्रसाद रचित अंतिम उपन्यास, जयशंकर प्रसाद को कौन सा पुरस्कार मिला?, जयशंकर प्रसाद की पहली रचना कौन सी है?, जयशंकर प्रसाद की सर्वश्रेष्ठ रचना कौन सी है?, जयशंकर प्रसाद की प्रसिद्ध रचना कौन सी है?, हिन्दी के छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक हैं, Chhayavadi poet Jaishankar Prasad, कामायनी महाकाव्य के रचयिता, Kamayani epic by Jaishankar Prasad, Hindi Sahitya ka itihas, Ugc net hindi sahitya

इस नाटक से चंद्रगुप्त ध्रुवस्वामिनी का वेश क्यों धारण करता है?, ध्रुवस्वामिनी में मंदाकिनी कौन है?, ध्रुवस्वामिनी विद्रोही नारी है कैसे?, ध्रुवस्वामिनी में कुल कितने स्त्री पात्र हैं नाम बताइए?, ध्रुवस्वामिनी नाटक की नायिका कौन है उस का चरित्र चित्रण कीजिए?, ध्रुवस्वामिनी प्रथम अंक, ध्रुवस्वामिनी में इतिहास और कल्पना, ध्रुवस्वामिनी' में राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक चेतना, ध्रुवस्वामिनी नाटक के नायक किसे माना जाता है और क्यों?, अभिनेता की दृष्टि से ध्रुवस्वामिनी की समीक्षा कीजिए आदि ध्रुवस्वामिनी नाटक से पूछे जाने वाले प्रश्न है।

Dhruvswamini book by jaishankar prasad, Dhruvswamini book review, Dhruvswamini Natak Samisha, Dhruvswamini Drama, Dhruvswamini Charectors, Dhruvswamini Natak Mukhya Patr, Dhruvswamini roles, Dhruvswamini Hindi Natak by Jaishankar Prasad, Hindi Natak, Ugc net Hindi Natak, Hindi Natak mcq quiz, Hindi Natak Important questions, ugc net hindi 2022 Dhruvswamini..

ये भी पढ़ें; Dhruvswamini by Jaishankar Prasad: ध्रुवस्वामिनी नाटक की समीक्षा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top