Childrens Poem Dant Dapat : बाल कविता डाँट-डपट

Dr. Mulla Adam Ali
0

Childrens poem "Dant dapat" by Dr. Faheem Ahmad

बाल कविता

डांट - डपट

मुझे नहीं अच्छी लगती है

गुस्से वाली डांट-डपट।


पापा अक्सर बेमतलब ही

कान खींचते मेरे।

उठने में जो देर हुई तो

आंखें रहें तरेरे।


किस थाने में होती गुस्से

की मैं कर दूँ जहाँ रपट।


मम्मी कहतीं शोर करो मत

वरना दूंगी चांटे।

टूट-टूट जाता नन्हा दिल

जब भी दीदी डांटे।


नन्हे मन में नहीं किसी के

लिए ज़रा भी रहे कपट।


लिखने में हो ग़लती टीचर 

जी हो जाते गुस्सा। 

डांट पिलाते सभी मुझी को

यही रोज़ का क़िस्सा।


कोई परी सभी का ग़ुस्सा

ले उड़ जाए छीन -झपट।

डॉ. फ़हीम अहमद

485/301, जेलर्स बिल्डिंग, बब्बू वाली गली,
लकड़मंडी, डालीगंज,
लखनऊ (उ.प्र.)226020
मो. 8896340824
ई मेल- hadi.faheem@yahoo.com

ये भी पढ़ें; Childrens Poem Bhool Hui : हिंदी बाल कविता भूल हुई

बात करो न मुझसे टैडी : फहीम अहमद की बाल कविता

Bal Kavitayen, Hindi Kavita, Hindi Bal Kavita Dant dapat by Dr. Faheem Ahmad, Hindi Children's Poetry, Kavita Kosh, Hindi Poetry..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top