विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कविता हिंदी में : तंबाकू तुम कभी ना खाना

Dr. Mulla Adam Ali
0

Poem on World Anti Tobacco Day Hindi 

Poem on World No Tobacco Day in Hindi

Poem on World No Tobacco Day in Hindi : विश्व तंबाकू निषेध दिवस (वर्ल्ड नो टोबैको डे) 31 मई को मनाया जाता है। तंबाकू सेहत के लिए कितना हानिकारक है ये जागरूकता लोगों में लाने के उद्देश्य से इस दिन को दुनियाभर में 31 मई को  को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। तंबाकू दिवस 2023 का विषय या थीम 'हमें भोजन चाहिए, तंबाकू नहीं'। आइए अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर कविता कोश में अनूप कुमार शुक्ल की हिंदी बाल कविता "तम्बाकू तुम कभी ना खाना" पढ़े और शेयर करें।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बाल कविता हिंदी में

तम्बाकू तुम कभी ना खाना

बाबा जी तम्बाकू खाते,

पर दूजे को है समझाते।

तम्बाकू तुम कभी ना खाना,

जहर मान मुख से न लगाना।


दिवस एक था बाबा गोद,

कपड़े खोल निकाली तोंद।

फिर बाबा की मूंछ मरोरी,

बाबा ने फिर आंख तरेरी।


बाबा ने तम्बाकू थूका,

हंस कर मैने था फिर पूंछा।

बाबा तुम तम्बाकू खाते,

फिर बच्चों को क्यों समझाते।


बाबा बोले सुनो कहानी,

दांत दर्द से थी हैरानी।

माधव को मैने बतलाया, 

लौंग और तम्बाकू लाया।


कहा दांत के पास लगाओ,

कुछ दिन तुम तम्बाकू खाओ। 

कड़वी तम्बाकू को खा कर, 

गिरा वहीं मैं था गश खाकर।


दांत दर्द कुछ दूर हुआ पर,

तम्बाकू की आदत मुझ पर।

दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जाए,

दांत गिरे अब मुझे न भाए।


इससे दांत होते बदरंग,

कभी कैंसर व क्षय संग।

इसीलिए मैं सदा ही कहता,

तम्बाकू को साथ न रखता।


आदत मुझमें है जो आई,

फिर मुझसे न गई छुड़ाई।

कभी न तुम तम्बाकू खाना,

जड़ रोगों की हांथ न लाना।


सदा बनो तुम अच्छे बच्चे,

सत्य मार्ग के राही सच्चे।

कभी किसी न तुम डरना,

नशा कोई भी कभी न करना।

- अनूप कुमार शुक्ल

 महासचिव कानपुर इतिहास समिति एवं

संस्थापक सचिव पर्यटनोदय विकास संस्थान, कानपुर

ये भी पढ़ें; साप्ताहिक हिन्दुस्तान 1982 में प्रकाशित बीएल आच्छा जी का पहला व्यंग्य : गुटका संस्कृति

World No Tobacco Day 2025, World Anti Tobacco Day 2025, Hindi Poem on World No Tobacco Day 2025, World No Tobacco Day Par Kavita, Poem On Tobacco in Hindi, World No Tobacco Day par Kavita, Hindi Kavitayein, Kavita Kosh, Hindi Bal Kavitayen...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top