देशभक्ति के विषय पर बेहतरीन कविता : ओ भारत संतान

Dr. Mulla Adam Ali
0

Patriotic Poem in Hindi : Deshbhakti Kavita

देशभक्ति के विषय पर बेहतरीन कविता

देशभक्ति के विषय पर बेहतरीन कविता : देशभक्ति के विषय पर बेहतरीन कविता ओ भारत संतान, हिंदी देशभक्ति गीत, हिंदी देशभक्ति कविताएं। हिंदी कविता भारत के संतान, गणतंत्र दिवस पर कविता, स्वतंत्रता दिवस पर कविता। Hindi Deshbhakti Kavita, Deshbhakti Geet in Hindi, Patriotic Poem in Hindi...

ओ भारत संतान


ओ भारत-सन्तान ! जागो जागो ।

अब न रहो गतभान, जागो-जागो ।।


आज हो रहे लोग कैसे-कैसे,

सभी चाहते भोग कैसे-कैसे,

बढ़े भयंकर रोग कैसे-कैसे,

कदाचार के योग कैसे-कैसे,


माँ को कष्ट महान, जागो-जोगो ।

खोजो स्वस्थ निदान, जागो-जागो ।।


खोया पावन प्यार, देखो-देखो,

बढ़ते अत्याचार देखो-देखो,

धर्म हुआ व्यवहार देखो-देखो,

देश बहुत बीमार देखो-देखो,


मरे न्याय-ईमान, जागो-जागो ।

रहो न चादर तान, जागो जागो ।।


बढ़ा लोक में क्लेश धीरे-धीरे,

नेता बने नरेश धीरे-धीरे,

मिटा जा रहा देश धीरे-धीरे,

कुछ न रहेगा शेष धीरे-धीरे,


बढ़े बहुत शैतान, जागो-जागो ।

मिटे न हिदुस्तान, जागो-जागो ।।


अपना रहे निशान आगे-आगे,

गूँजे गौरव-गान आगे-आगे,

करने को अभियान आगे-आगे,

उठो - करो प्रस्थान आगे-आगे,


ओ साये दिनमान, जागो-जागो ।

हो न जाय अवसान, जागो-जागो ।


- भानुदत्त त्रिपाठी 'मधुरेश'

ये भी पढ़ें; भारत माता पर कविता : Poem On Bharat Mata In Hindi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top