Phalon Ka Raja Aam
Children's Poem about Kings of Froots Mango
आम
गर्मी में जब आय पसीना,
तान के सीना आता आम ।
चुन्नू, मुन्नू, रूपा, तारा,
सबके मन को भाता आम।
लंगड़ा, तोतापरी, दशहरी,
चौसा आदि बहुत से आम।
कुछ खाने में मीठे लगते,
कुछ खाने में खट्टे आम।
कभी काट कर खाते इनको,
कभी चूस कर खाते आम।
कभी दूध शक्कर से मिल कर,
अद्भुत स्वाद बनाते आम।
गर्मी के मौसम में आकर,
सबका मन हर्षाता आम ।
इसीलिए तो सभी फलों का,
राजा भी कहलाता आम ।।
- डॉ. परशुराम शुक्ल
बाल साहित्यकार,
भोपाल (मध्यप्रदेश)
ये भी पढ़ें; Bal Kavita Kosh: उड़न गिलहरी