Prabhudayal Shrivastava Poetry Collection Book Mutti Mein Hain Lal Gulal Poems in Hindi for Kids, Children's Poetry, Bal Kavita.
Kids Poems in Hindi
Bal Kavita In Hindi : मुट्ठी में है लाल गुलाल (बाल कविता संग्रह) से प्रभुदयाल श्रीवास्तव की बाल कविता गुड़िया जी सरपंच बनेंगी, बालमन की रोचक हिंदी बाल कविता गुड़िया जी सरपंच बनेंगी, पढ़िए मजेदार बाल गीत और शेयर कीजिए।
Children's Poem in Hindi
गुड़िया जी सरपंच बनेंगी
गुड़िया जी सरपंच बनेंगी,
गुड्डा राजा उप सरपंच।
आपस में मिल-बैठ करेंगे,
सारे अच्छे काम।
ध्यान रखेंगे कोई हमें न,
कर पाए बदनाम ।
काम करेंगे जो भी होंगे,
सबके सब सौ प्रतिशत टंच।
रत्तीभर भी किसी काम में,
न हो भ्रष्टाचार ।
होगी नहीं कमीशन खोरी,
भ्रष्ट नहीं स्वीकार।
नैतिकता, सच्चाई होगी,
होंगे बिलकुल नहीं प्रपंच।
सारे जग से श्रेष्ठ हमारे,
होंगे कारोबार ।
पूरी पंचायत होगी अब,
बच्चों की सरकार।
गाँधी-गौतम-वीर शिवाजी,
जैसे होंगे सारे पंच।
- प्रभुदयाल श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें; हिंदी बाल कविता : पलकों की चादर