Poem on Netaji Subhash Chandra Bose in Hindi, Patriotic poems in Hindi, Deshbhakti Kavita, Hindi Deshbhakti Geet.
Poem on Netaji Subhash Chandra Bose
Netaji Par Kavita: त्रिलोक सिंह ठकुरेला जी द्वारा लिखी कविता नेताजी का नाम अमर एक प्रेरणादायक देशभक्ति कविता है, जिसमें नेताजी की वीरता, त्याग और राष्ट्रप्रेम को भावपूर्ण शब्दों में दर्शाया गया है।
Netaji Ka Naam Amar : Kavita
नेताजी का नाम अमर / त्रिलोक सिंह ठकुरेला
नेताजी का नाम अमर ।
नेताजी का काम अमर ।।
उन्हें देश प्राणों से प्यारा,
दिया देश हित जीवन सारा,
पूरा जीवन बना समर ।
नेताजी का नाम अमर ।।
बोले हम मजबूर नहीं,
दिल्ली हमसे दूर नहीं,
आओ, कस लें सभी कमर ।
नेताजी का नाम अमर ।।
बोले सौ दुख सह लेंगे,
भूखे, प्यासे रह लेंगे,
बंधन मुक्त धरा हो गर ।
नेताजी का नाम अमर ।।
देश-प्रेम-पथ दिखा गये,
जीना-मरना सिखा गये,
बलिहारी उस जीवन पर ।
नेताजी का नाम अमर ।।
- त्रिलोक सिंह ठकुरेला
ये भी पढ़ें; गांधी और सुभाष : हिंदी कविता