फहीम अहमद की बाल कविता : मंकी मियाँ

Dr. Mulla Adam Ali
0

Monkey Mia Children's Poem

मंकी मियाँ

हिन्दी बाल कविता मंकी मियाँ : Faheem Ahmad Poetry in Hindi Monkey Mia, Children's Poem in Hindi, Bal Kavita in Hindi, बाल कविता, हिंदी कविता कोश।

Monkey Mia Children's Poem

🐒 मंकी मियाँ 🐒

लो, आ गए मंकी मियाँ,

मत खोलना ये खिड़कियाँ।


अंदर अगर आया अभी

तो डर के भागेंगे सभी।

कोई अगर भागा नही

खों -खों करेगा वह तभी।


बैठा हुआ खिड़की पे ही

देता रहेगा घुड़कियाँ।


आया वह रोशनदान से

बैठा हुआ है शान से।

केले सभी करके हजम

चश्मा उठाया लॉन से।


चश्मा न दे, खाता रहा

दादा से सौ सौ झिड़कियाँ।


वह दौड़ कर फिर आ गया

चुन्नू की चिज्जी खा गया।

मुन्नू की निक्कर नोच दी

चिंकी की गुड़िया पा गया।


बच्चे सभी नीचे खड़े

अब ले रहे है सिसकियाँ।


डॉ. फहीम अहमद

असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी विभाग
महात्मा गांधी मेमोरियल पी. जी. कॉलेज
सम्भल - 244302 (उ.प्र.)

मो - 8896340824

ये भी पढ़ें;

मेरी अपनी कविताएं : डॉ. मुल्ला आदम अली

मिट्टी का कटोरा (कहानी) - डॉ0 मोहम्मद अरशद ख़ान

बच्चों की मजेदार बाल कविता : गर्मी - दीनदयाल शर्मा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top