Hindi Kavita Ek Minute : Best Poem in Hindi - Bal Kavitayen
बाल कविता एक मिनट : अपनी आदत से बेबस एक बच्चा अपने दोस्तों से एक मिनट का समय मांगते हुए बच्चों के लिए मनोरंजक एवं रोचक बाल कविता। हिंदी बाल कविताएँ बच्चों के लिए, बच्चों के मानसिक स्तर को ध्यान में रखकर लिखी गई डॉ. फहीम अहमद की कविता एक मिनट। हिंदी कविता एक मिनट, Hindi Kavita, Bachhon Ke Liye Kavita, Children's Poems, Bal Kavita in Hindi...
कविता एक मिनट : बाल कविता एक मिनट - Ek Minute Kavita - Bal Kavita Ek Minute
एक मिनट
देर नहीं होगी अब बिल्कुल
एक मिनट रुक जाओ बस।
आता हूँ जी, जय नहा लूँ,
कपड़े जूते हैं तैयार
नाश्ता मुझको करना है बस,
देखो तुम मेरी रफ्तार।
चल दूँगा मैं साथ तुम्हारे,
गिनती गिनो एक से दस
जल्दी-जल्दी काम करूँ मैं,
फिर भी हो जाती है देर
रह जाते कुछ काम अधूरे,
फिर कामों का लगता ढेर।।
जल्दबाज हूँ, नहीं निकम्मा,
ऐ भाई, ना मुझ पर हँस
होमवर्क करना में भूला,
टीचर जी होंगे नाराज।
गमलों में पानी देना भी,
याद नही रख पाया आज।।
रुको, काम सारे निपटा लू,
हूँ आदत से मैं बेबस।
- डॉ. फहीम अहमद
असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी, एमजीएम कॉलेज,
संभल, उत्तर प्रदेश
ये भी पढ़ें; चार बाल कविताएँ : Hindi Poems for Children | बच्चों की कविताएं