जीवन जीना एक कला है : Jeevan Jeena Ek Kala Hai

Dr. Mulla Adam Ali
0

Hindi Inspirational Poem Jivan Jina Ek Kala Hain

poem on an art of living

Jeevan Jeena Ek Kala Hai Motivational Poem in Hindi : हिंदी कविता कोश में प्रेरणादायक कविता "जीवन जीना एक कला है", पढ़े और शेयर करें। Hindi Motivational Poem Jeevan Jeena Ek Kala Hai, Poem Art of Living in Hindi...

जीवन जीना एक कला है

जीवन के पल कम हैं, लेकिन काम बहुत हैं,

पल-पल मारामारी है, कोहराम बहुत हैं।

हर क्षण खड़ा क्रोध में, सम्मुख ताने सीना,

ऐसे विकट काल में सुखमय जीवन जीना,

कैसे संभव कहो भला है,

जीवन जीना एक कला है।


हर संबंधी रिश्ते-नाते ताक लगाये,

किसको अपना कहूँ, कहूँ हैं कौन पराये।

रिश्ते-नाते पल-पल अपना रूप बदलते,

समृद्धि में आएँ, गिरानी में दे चलते।

खुद को सीमाओं में कसकर,

जो चल पाया वही चला है,

जीवन जीना एक कला है।


अथक चलायमान हैं सांसें, सुबह, दोपहरी, शाम,

कैसे कह दूँ कब आ जाएँ, पीड़ाएँ, आराम।

कभी पूर्ण न हो पाते हैं, जिन्दगानी के काम।

हाहाकारी में उलझा है, मनुआ चारों याम।

इसी तरह चलता आया है,

रहेगा चलता ढला चला है,

जीवन जीना एक कला है।

- मोहन 'आनन्द'

ये भी पढ़ें; हिंदी कविता : सभ्यता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top