Hindi Bal Kavita Sangrah Mutti Mein Hain Lal Gulal by Prabhudayal Shrivastava Poems for Kids, Hindi Children's Poetry, Bal Kavita.
Bal Geet Handi Me Daal
Bal Kavita In Hindi : मुट्ठी में है लाल गुलाल (बाल कविता संग्रह) से प्रभुदयाल श्रीवास्तव की बाल कविता हंड़ी में दाल, बालमन की रोचक हिंदी बाल कविता हंड़ी में दाल, पढ़िए मजेदार बाल गीत और शेयर कीजिए।
Hindi Bal Kavita Handi Me Dal
हंड़ी में दाल
हंड़ी में चूल्हे पर,
पकने दो दाल।
दाल खदबदाएगी,
खूब महक आएगी।
मन मयूर नाचेगा,
नाक बहक जाएगी।
खुशियों से मत पूछो,
क्या होगा हाल।
शम्मी ने, मोहन ने,
रम्मी ने खाई है।
अम्मा को बापू को,
बहुत - बहुत भाई है।
दादी के हाथों की,
अमृत सी दाल।
ऐसी ये दाल गरम,
थाल सजा देती है।
चावल में घी के संग,
बहुत मजा देती है।
जैसे मिल बैठे हों,
सुर के संग ताल।
- प्रभुदयाल श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें; मुझे बात भी नहीं बताती : बच्चों की नटखट कविता