Hindi Bal Kavita Laptop Par Padhai by Dr. Surendra Vikram, Hindi Children's Poem, Kids Poem in Hindi, Poem Online Education.
Poem on Digital Education
डिजिटल शिक्षा पर विशेष कविता: यह प्रेरणादायक बाल कविता आधुनिक शिक्षा पद्धति पर आधारित है, जहाँ बच्चे डिजिटल दुनिया में 'लैपटॉप' पर पढ़ना सीखते हैं। सरल शब्दों में बच्चों के अनुभव और सीखने की यात्रा को दर्शाती है।
हिंदी प्रेरक बाल कविता
'लैपटॉप' पर पढ़ना होगा
समय बीता जल्दी-जल्दी
बात समझ में है आई ।
मैं बैठा तैयार समय से
करनी मुझको रोज पढ़ाई।
'लैपटॉप' को लॉगिन करके
देख रहा हिन्दी की कक्षा ।
'माउस' पड़ा हुआ 'टेबिल' पर
मुझको पढ़ना लगता अच्छा।
'क से ज्ञ' तक सीख चुका हूँ
छोटी -बड़ी मात्रा सारी ।
दो -दो अक्षर मिला-मिला कर
पढ़ने की कर ली तैयारी ।
धीरे-धीरे पढ़ते -पढ़ते
याद हो गई मुझको कविता।
सोमवार से शनिवार तक
पढ़ा रही हैं 'टीचर' सविता।
'होमवर्क' भी 'लैपटॉप' पर
अब मुझको सब मिल जाता है।
'लाॅगिन' कर देती हैं मम्मी
तभी समझ में आ पाता है।
इसी तरह से प्रतिदिन हमको
'लैपटॉप' पर पढ़ना होगा।
जैसे-जैसे समय मिलेगा
हमको आगे बढ़ना होगा।
- डॉ. सुरेन्द्र विक्रम
ये भी पढ़ें; सियार की चालाकी और सच की जीत: एक बाल पद्यकथा