A motivational Hindi poem inspiring youth to restart with confidence. Dr. Rakesh Chakr encourages letting go of past failures and embracing a fresh outlook. Perfect for teens seeking direction, hope, and self-belief.
Hindi Inspirational Poem
देश के नौजवान (किशोर काव्य कृति) से "नया अंदाज़" डॉ. राकेश चक्र की एक सशक्त प्रेरणात्मक कविता है, जो किशोरों और युवाओं को अपने अतीत की गलतियों से सीखकर एक नई ऊर्जा, नई सोच और आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश देती है। यह कविता बताती है कि हर दिन एक नया अवसर है — सोच बदलो, दिशा बदलो और नया आगाज़ करो।
Naya Andaz : Motivational Poem
नया अंदाज़
जो नहीं कल हो सका
वह आज कर लो
जिन्दगी में
कुछ नया अंदाज़ भर लो।
सोचना वह बंद कर दो
हो गया जो भी बुरा है
जिंदगी में आज तक जो
मिली अपयश की सुरा है
श्रेष्ठ सोचो
श्रेष्ठ कर लो
यूँ स्वयं पर नाज़ कर लो।
कौन है, जिससे न कोई
भूल जीवन में हुई हो
कौन-सी है डाल ऊँची
जो धरा पर अनछुई हो
बंद खिड़की
खोल दो अब
कुछ नया आगाज़ कर लो।
- डॉ. राकेश चक्र
डॉ. राकेश चक्र की कविता "नया अंदाज़" एक नवीन जीवन दृष्टि की ओर प्रेरित करती है। यह रचना बताती है कि हर व्यक्ति गलती करता है, लेकिन वही व्यक्ति आगे बढ़ता है जो उससे सीखकर एक नई शुरुआत करता है। यह कविता आत्मबल, सुधार और सकारात्मकता की मिसाल है, जो किशोरों को आत्मविश्वासी और कर्मशील बनने की प्रेरणा देती है।
ये भी पढ़ें; देश के नौजवान: युवाओं के लिए प्रेरणात्मक राष्ट्रभक्ति कविता