Electricity Bill : क्या आपके घर में मासिक बिजली बिल ज्यादा आ रहा है? ये टिप्स को अपनाकर देखिए

Dr. Mulla Adam Ali
0

क्या मासिक बिजली बिल (Electricity Bill) ज्यादा आ रहा है? इन टिप्स को अपनाकर आप अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं।

Electricity Bill tips and tricks

    कुछ लोगों का बिजली बिल हर महीने कुछ ज्यादा आ जाता है। उनको इसका वजह (Reason) ही पता नहीं चलता की इतना ज्यादा बिजली बिल क्यों आ रहा है। लापरवाही (Carelessness) कर जाते तो या ध्यान नहीं देते तो बिजली का बिल ज्यादा आ जाता है। बिजली (Electricity) का उपयोग जितना कम होगा, उतना ही अच्छा होगा। नहीं तो बिल बढ़ जाएगा। एक सीमा तक ठीक है। नहींं तो  यूनिट बिजली शुल्क भी बढ़ जाता हैै, क्योंकि स्लैब सीमा से अधिक बिजली का उपयोग होगा तो इससे बिल ज्यादा हो जाएगा। इसलिए अगर आप कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं, तो आप ज्यादा बिल लेने से बच सकते हैं। इन सुझावों का पालन करने से आपका मासिक बिजली बिल काफी कम हो सकता है।

Electricity Bill

आपका बिजली बिल (Electricity Bill) ज्यादा आने के मुख्य दो कारण हो सकते है :

A. बिजली मीटर (Electricity Metre) में खराबी
B. उपयोग किये जा रहे उपकरण द्वारा ज्यादा बिजली खपत

बिजली बिल कम करने के लिए कुछ टिप्स :

A. बिजली मीटर में खराबी : अगर आपका बिजली मीटर ख़राब है यानि ज्यादा तेज चल रहा है तब ऑफिस में आवेदन देकर नई मीटर लगवाएं। ऐसे स्थिति में बिजली कंपनी के टोल फ्री नंबर (toll-free number) 1912 पर शिकायत कर सकते हैं।

B. उपयोग किये जा रहे उपकरण द्वारा ज्यादा बिजली खपत

1. कुछ लोग अभी भी अपने घरों में पुराने सीएफएल बल्ब (Compact fluorescent lamp) और ट्यूबलाइट (Tubelight) का उपयोग करते हैं। इसकी जगह एलईडी बल्ब (light emitting diode) का इस्तेमाल कर बिजली की काफी बचत की जा सकती है। इससे बिल कम हो जाता है।

2. फ्रिज (fridge), एसी (Air Conditioner) आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक (Electronic) आइटम खरीदते समय उन्हें उनकी बिजली संरक्षण रेटिंग के आधार पर खरीदें। रेटिंग (rating) जितनी अधिक होगी उतनी ही अधिक शक्ति बचाई जा सकती है। इससे बिल ज्यादा होने से बच जाएगा।

 3. आप घर से बाहर जाते समय कुछ बिजली के उपकरण जैसे पंखे, लाइट, एसी का उपयोग करने के साथ-साथ स्विच ऑफ करना भूल जाते हैं। इससे बिल ज्यादा आता है। इसलिए जब उपकरण उपयोग में न हों तो उन्हें बंद कर दें। इससे आपको ज्यादा बिल आने से बचने में मदद मिलेगी।

4. कुछ A.C 17 या 18 डिग्री के बहुत कम तापमान पर सेट होते हैं और चलते हैं। ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। इन्हें 24 डिग्री पर रखें। यह आपको बिल पर 4000 रुपये से 6000 रुपये प्रति माह तक कहीं भी बचा सकता है और AC का सर्विसिंग करवाते रहें।

5. आजकल लोग घर पर रहकर (work from home) कंप्यूटर (computer) से अपना काम कर रहे हैं। जब बीच बीच आराम करते है तो जरूर अपने कंप्यूटर को स्लीप मोड (sleep mode) पर रखे या शट डाउन (shut down) करें, काम खत्म होते ही हमेशा पावर स्विच ऑफ (Power Switch Off) करें, इससे आपका बिजली का बिल कम होगा।

6. गीले कपड़ें न करें प्रेस (iron press) - ज्यादा गीले कपड़े प्रेस करने से बिजली की खपत ज्यादा होती है तो कई बार काम को आसान बनाने के लिए सूखे कपड़ों को काफी गीला कर प्रेस करते हैं इससे भी ज्यादा बिजली खपत होती हैं। सूखे कपड़ों पर पानी से हल्के छींटे देकर कपड़े प्रेस करना है। इससे बिल ज्यादा होने से बच जाएगा।

7. बिजली के उपकरणों के लिए एक्सटेंशन बॉक्स (Electrical extension box) या पावर स्ट्रिप्स (Extension Lead) का उपयोग किया जाना चाहिए ताकि वे अलग-अलग आउटलेट के बजाय सभी एक साथ हों। इससे उपयोग में न होने पर सब कुछ एक बार में बंद करना आसान हो जाता है। इससे बिजली की बचत होती है। बिल कम आता है।

(Disclaimer: सामान्य मान्यताओं आधारित जानकारियां और सूचनाएं इस लेख में दी गई हैं)

ये भी पढ़े:

* PAN-AADHAAR Linking : पैन और आधार को लिंक करना आप भी सीखें

* Online Money Transaction - गलत अकाउंट में ट्रांसफर किया गया पैसा, तो कैसे मिलेगा वापस?

* PM KISAN Yojana E-KYC : eKYC कराने के बाद ही मिलेगी PM Kisan की 10वीं किस्त

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top