UIDAI News : पिछले 6 महीनों में Aadhaar Card का इस्तेमाल कहां और कितनी बार किया गया है?

Dr. Mulla Adam Ali
0

Want to know where your Aadhaar has been used last 6 months? this is the easy way to to check it.

यह पता लगाने का एक आसान तरीका है कि पिछले 6 महीनों में आधार का इस्तेमाल कहां किया गया है।

Aadhaar Card :  आधार अब सभी के लिए अनिवार्य हो गया है। इससे हमें कई फायदे होते हैं। आधार का उपयोग आईटी रिटर्नन (ITR)  दाखिल करने, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं (Government welfare schemes) का लाभ उठाने और कई अन्य के लिए किया जा रहा है। इसी क्रम में सभी को अपने मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ना जरूरी है। अगर ऐसा जोड़ते हैं तो कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि, यूआईडीएआई (UIDAI) यह जानने की सुविधा भी प्रदान करता है कि पिछले 6 महीनों के दौरान आधार का उपयोग कहां, कब और क्यों किया गया है। आइए अब जानें कि इसके बारे में क्या करना है।

UIDAI ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अब आप आधार कार्ड पिछले 6 महीनों से इस्तेमाल किया गया है इसका डाटा निकाल सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। https://uidai.gov.in/

2. यहां My AADHAAR टैब पर AADHAAR service's का ऑप्शन दिखाई देगा।  इस पर क्लिक करें।

3. आपके आगे एक नया विंडो ओपन होगा आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री (Aadhaar Authentication History) पेज का। फिर इस क्लिक करें।

4. इसमें 12 डिजिट का आधार नंबर डालें फिर फोटो में दिए गए सुरक्षा कोड (security code) को दर्ज करें।

 5. जनरेट ओटीपी (OTP) बटन पर क्लिक करें।

6. रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगा।

7. आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री पेज पर आपको कितने लेन-देन  देखने हैं, इसकी जानकारी देनी होगी..

8. फिर ओटीपी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

9. इसके बाद आपको जहां कहीं भी आपका आधार कार्ड इस्तेमाल हुआ है उसकी तारीख, समय और ऑथेंटिकेशन आपको स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

    इस तरह आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि पिछले 6 महीनों के दौरान आधार का इस्तेमाल कहां, कब और क्यों इस्तेमाल किया गया है। इससे पता चलेगा कि हमारे आधार कार्ड का इस्तेमाल हमारे अलावा कोई और कर रहा है. इससे आपको सावधान रहना चाहिए।

ये भी पढ़े;

* PAN-AADHAAR Linking : पैन और आधार को लिंक करना आप भी सीखें

* WhatsApp 2021 : How to Check if Someone Has Blocked You? WhatsApp पर किसने ब्लॉक किया है?

* SIM CARDS : अब आप पता लगा सकते हैं कि आपके नाम में कितने फ़ोन नंबर हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top