World Book and Copyright Day 2024 : 23 अप्रैल, विश्व पुस्तक दिवस

Dr. Mulla Adam Ali
0

World Book and Copyright Day 2024

Sunday, 23 April

📖📖. . विश्व पुस्तक - दिवस की बधाइयाँ . .📖📖

मैंने हमेशा कल्पना की है कि स्वर्ग एक तरह का पुस्तकालय है।

- जॉर्ज लुईस बोर्गेज

    एक अच्छी किताब को एक अच्छा दोस्त कहा जाता है। जो आनंद हमें घूमने-फिरने से या खाने-पीने से मिलता है उससे भी ज्यादा आनंद एक अच्छी किताब पढ़ने से मिलता है। जब जीवन में अकेले पड़ जाते है या निराशाजनक है, तो एक अच्छी पुस्तक हमें उस अकेलेपन या निराशा से बाहर खींच सकती है।

किताबें ऐसी शिक्षक हैं जो बिना कष्ट दिए, बिना आलोचना किए और बिना परीक्षा लिए हमें शिक्षा देती हैं।

    इसलिए दोस्त हो या न हो किताब पढ़ने की आदत नहीं छोड़नी चाहिए। पुस्तक को आज के समाज का हिस्सा बनाना चाहिए, व्यस्त जीवन में कुछ समय निकालकर किताब पढ़ने की आदत डालनी चाहिए।

    कृपया कम-से-कम दो किताबों के नाम लिख दीजिए कि आपको प्रभावित किये हुए या पसंद है।

आइए, इस दिवस पर पुस्तक प्रेम तथा अध्ययन के प्रति लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने का संकल्प लें।

समस्त देशवासियों को विश्व पुस्तक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

📖📖 Happy World Book Day 📖📖

ये भी पढ़ें;

डाकिया डाक लाया : खुशी का संदेश लाया

10 Quotes To Share On World Book Day : किताबों पर विश्व के सर्वश्रेष्ठ 10 अनमोल विचार

Hindi Basha Gyan : जानिए हिन्दी भाषा की ज्ञान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top