दैनिक अमर उजाला में प्रकाशित लेख |
आदमी को एडिट करते जीनोमाचार्य
बी. एल. आच्छा
यों आदमी होना ही बड़ी बात है। पर आदमियत भी हो तो क्या कहने! पर इन दिनों आदमी अंग्रेजी- छपाक में मैन हो गया है, मैनियत का पता नहीं। और मैन ही क्या सुपरमैन और स्मार्ट मैन । मैन के भीतर रोबोटिक | मैन के भीतर मिसाइल मैन । यो बात की जाती थी जेनेरेशन गैप की। अब जेनेरेशन गैप की बात मानसून की तरह कमजोर | मोबाइल पीढ़ियों की चर्चा का जोर | मिसाइल पीढ़ियों की आकाशी- फेंक | सुपरसोनिकों की छठी पीढी! और इसमें बिन-मैन की सुपरसोनिक- फेंकफांक।
नजर दौड़ाते हैं तो आदमी इन्ही टेक्नो- पीढ़ियों में उलझा-सुलझा है। जनरेशन गैप होते ही पुरानी मोबाइल पीढ़ी को फेंकछू। हाँडी वाली स्वादिष्ट पीढ़ी कड़ाही में उबलते- उबलते प्रेशर कुकर में सीटी बजा रही है। बेलन-चकले अब मशीनों में थोकमंद रोटियां फुला रहे हैं। रसोईघर की पीढ़ी किचन - मेन्युअल में। दाँतों से अमरूद-सेबफल को खाती पुरानी पीढ़ी के आगे नयी पीढ़ी की प्लेट में नया कटिंग- सौन्दर्य । हाथी-घोड़ों की चतुरंगिणी सेना से रिटायर हाथी-घोड़े महावतों-नचैयों के लिए पैसा कमा रहे हैं। खुद फकत केलों-पत्तों पर दिन गुजार रहे हैं। बंदूक-राइफलें एके-47 से अब स्नायपर मोड में। | फाइटर प्लेन सुपरसोनिक | और लिखते- लिखते लव हो जाए वाली स्याही-कलम- बालपेन-पीढ़ी लेपटॉप के आगे फेंकछू ।और अब विडिओ पीढ़ी आई तो चिट्ठी- पीढ़ी फेंकछू।
ये भी पढ़ें; टाई में लगी एकेडमिक गांठ : बी.एल. आच्छा
चलो ये तो सभ्यता की बदलती पोषाकें हैं। आखिर आदमी कब तक मोहनजोदड़ो-हड़प्पा में बसा रहता | मगर कुछ सालों से छेड़छाड़ अन्दर से हो रही है। शुरु हुई भेड़ों से | तब क्लोनाचार्य अपना करतब दिखा रहे थे । फिर टेस्टट्यूबाचार्यों की पीढ़ी ने ज्योतिष को ठेंगा बताया। बात हार्मोन्स की आई तो स्त्रीलिंग- पुल्लिंग अदला-बदली करते रहे। कुछ सालों से जीन्स को दुलारते जीनोमाचार्य आदमी को ही एडिट करने पर तुले हुए हैं।
तरक्की तो है। आदमी का आउटवियर तो क्रीम-पाउडर के सौन्दर्यशास्त्र से बदल गया। मगर इनरवियर भी चहेते जीन्स से रचा-बुना हो। बिल्कुल जीनोमिक्स का बाजारवादी स्पाइडर-मैन। अपनी अपनी कूट-नीति और युद्ध-नीति का नया सैन्य जमावड़ा। बाजार सभ्यता में आदमी के अंगों का नया बाजार | युद्ध-नगाड़ों में नया युद्ध-शिल्प। जीवाणु युद्धों के नये वुहानाचार्य। न सुपरसोनिक गड़गड़ाहट, न विश्व-युद्धों का परमाणु कहर। दुनिया अश्वमेध के
घोड़े दौड़ाने की साम्राज्य लिप्सा का नया चक्र। न घोड़े की अश्वमेधी दौड़, न सुपरसोनिक नगाड़े। | फिर भी विजयी भव के आकाशी नारे।
ये भी पढ़ें; ये कुर्सी पर नज़र का कसूर है : बी.एल. आच्छा
सुना है कि अब सैनिकों के जीनोम बदलने की तैयारी है। बर्फीली माइनस तीस की सर्दियों में भी आदमी
बेअसर! युद्धों की नयी व्यूह- रचना | आखिर हर कंस को नये बाजार के लिए जरासंध तो चाहिए ही। क्या जीनोम था जरासंध का ! कितना ही अलग-थलग कर दो, फिर जुड़ जाएगा। जीनोमाचार्य नये युग के जरासंधों की पीढ़ी रच रहे हैं। ऐसी कि कटे सिर वाले केतु की तरह सिर्फ तलवार का धुआँधार । यों बरसों पहले रूसी वैज्ञानिकों ने आगाह किया। आदमी की जीन्स से छेड़छाड़ करते-करते कहीं हम राक्षस पैदा न कर दें। पर युद्धनीति कहाँ देवता- राक्षस से चकराती है। अश्वमेध की नयी सभ्यता के संस्करण आकाश में सुपरसोनिक हैं। और आदमी को एडिट करते नये जीनोमाचार्य आदमियत को ही नयी जीन-सभ्यता का बाजार बना रहे हैं! महाभारत प्रलाप करती थी- मनुष्य से श्रेष्ठ कुछ भी नहीं। अब जीनोमाचार्यों की जीवाणु-सभ्यता के बाजार से बढ़कर कुछ भी नहीं।
बी. एल. आच्छा
ये भी पढ़ें;
* सुविख्यात व्यंग्यकार व आलोचक प्रो. बी. एल. आच्छा : जीवन परिचय
* पिताजी का डैडी संस्करण - बी. एल. आच्छा