Trilok Singh Thakurela Hindi Inspirational Poem for Kids, Hindi Motivational Children's Poems, Bal Kavita In Hindi, Poetry for Kids.
Achhe Kaam : Bal Kavita
प्रेरक कविता : त्रिलोक सिंह ठकुरेला द्वारा रचित 'अच्छे काम' एक प्रेरणादायक हिंदी कविता है, जो बच्चों को अच्छे कार्य करने, परोपकार और सकारात्मक सोच की सीख देती है। सरल भाषा में गहरी सीख। पढ़े और शेयर करें।
हिंदी प्रेरणादायक कविता
अच्छे काम
जग में कुछ अभिराम करो।
बच्चो, अच्छे काम करो।।
सुख-निर्झर बनकर झरना,
जब भी हो परहित करना,
सुबह दोपहर शाम करो।
बच्चो,अच्छे काम करो ।।
कभी न विचलित होना है,
हो निश्चिंत न सोना है,
हाॅं, थोड़ा आराम करो।
बच्चो, अच्छे काम करो।।
शुभ का फल शुभ मिलता है,
जीवन-उपवन खिलता है,
जग को सुख का धाम करो।
बच्चो, अच्छे काम करो।।
जिसने कुछ उपयुक्त दिया,
उसने अपना नाम किया,
तुम भी अपना नाम करो ।
बच्चो, अच्छे काम करो।।
- त्रिलोक सिंह ठकुरेला
ये भी पढ़ें; ऐसा हो अपना आहार – संतुलित जीवन के लिए प्रेरणादायक कविता