Prof. Surendra Vikram: Renowned Hindi Children's Literature Writer and Educationist – A Comprehensive Biography
Prof. Surendra Vikram
प्रो. सुरेन्द्र विक्रम हिन्दी बाल साहित्य के प्रतिष्ठित लेखक, आलोचक और शिक्षाविद् हैं। 38 वर्षों के शिक्षण अनुभव, 24 से अधिक पुस्तकों का लेखन-संपादन, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहभागिता और अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित इस साहित्यकार का जीवन प्रेरणादायक है। उनके योगदान पर आधारित शोध और प्रकाशित ग्रंथ हिन्दी साहित्य जगत में अमूल्य धरोहर हैं।
हिन्दी बाल साहित्य के प्रख्यात रचनाकार और शिक्षाविद्
प्रो. सुरेन्द्र विक्रम
नाम : प्रो. सुरेन्द्र विक्रम
प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, हिन्दी विभाग, लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज, लखनऊ (उ.प्र.) 226018 (अवकाश प्राप्त)
जन्म तिथि : 01 जनवरी सन् 1961 ई.
जन्म स्थान : बरोखर, इलाहाबाद (उ.प्र.)
स्थायी पता : सी-1245, एम.आई.जी. राजाजीपुरम, लखनऊ (उ.प्र.) 226017
मोबाइल : 09450355390, 08960285470, फोन नं. 0522-4027652
ई-मेल : vikram.surendra7@gmail.com
परीक्षा | वर्ष | श्रेणी | बोर्ड / विश्वविद्यालय |
---|---|---|---|
हाईस्कूल | 1976 | प्रथम श्रेणी (संस्कृत में विशेष योग्यता) | यू.पी. बोर्ड, इलाहाबाद |
इण्टरमीडिएट | 1978 | प्रथम श्रेणी (संस्कृत में विशेष योग्यता) | यू.पी. बोर्ड, इलाहाबाद |
बी.ए. | 1980 | प्रथम श्रेणी | लखनऊ विश्वविद्यालय |
एम.ए. | 1983 | प्रथम श्रेणी (गोल्डमेडलिस्ट) | लखनऊ विश्वविद्यालय |
पी-एच.डी. | 1990 | - | लखनऊ विश्वविद्यालय |
• 33 वर्षों तक लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज में अध्यापन (कुल अध्यापन अनुभव 38 वर्ष)।
• हिन्दी बाल साहित्य में स्वतंत्र रूप से अनुसंधान।
• इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्रों पर एम.ए. (हिन्दी) बी.ए. सर्जनात्मक लेखन में डिप्लोमा, हिन्दी में आधारपाठ्यक्रम तथा अनुवाद विज्ञान में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में परामर्शदाता (काऊँसलर)।
• 24 पुस्तकों के लेखक / संपादक तथा ‘युगसाक्षी’ एवं ‘अवध पुष्पांजलि साहित्यिक पत्रिकाओं के पूर्व संपादक।
• कोटा मुक्त विश्वविद्यालय (राजस्थान) तथा भारतीय पत्रकारिता संस्थान, बरेली के पाठ लेखक।
• राजभाषा विषयक व्याख्यानों के लिए केन्द्र सरकार के अनेक कार्यालयों, बैंकों, निगमों तथा उपक्रमों आदि में विशेष रूप से आमंत्रित।
• विभिन्न प्रकाशकों द्वारा आयोजित पाठ्यपुस्तकों की 500 से अधिक हिन्दी कार्यशालाओं में विषय विशेषज्ञ के रूप में सहभागिता।
• आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के लखनऊ तथा नई दिल्ली केन्द्रों से अनेक बार कविताएँ, वार्ता, परिचर्चा एवं साक्षात्कार आदि प्रसारित ईटीवी, उत्तर प्रदेश द्वारा बाल साहित्य सृजन पर 30 मिनट का विशेष कार्यक्रम। शैक्षिक दूरदर्शन लखनऊ के अनेक कार्यक्रमों में सहभागिता।
• बच्चों के लिए साहित्य सृजन में विशिष्टता ।
• उत्कृष्ट साहित्य सृजन के लिए उ.प्र. हिन्दी संस्थान लखनऊ से दो बार तथा 40 से अधिक अन्य संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित।
• राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बाल साहित्य संगोष्ठियों में सहभागिता, विषय-प्रवर्तन, व्याख्यान, अध्यक्षता तथा संयोजन।
• हिन्दी बाल साहित्य तथा अन्य साहित्यिक विधाओं पर पुरस्कार प्रदान करने वाली सरकारी तथा गैर-सरकारी अनेक संस्थाओं की चयन समिति के सदस्य।
• एन.सी.ई.आर.टी., नई दिल्ली तथा शिक्षा विभाग उ.प्र. में पाठ्यक्रम निर्माण समिति से संबद्ध ।
• लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज की वार्षिक पत्रिका ‘दि कालेजियन’ का लगातार विगत 18 वर्षों तक संपादन।
• एन.सी.ई.आर.टी. (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्) नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित कक्षा तीन की पाठ्यपुस्तक ‘रिमझिम’-3 में मन करता है’ तथा ‘रिमझिम-4 में उलझन’ शीर्षक कविताएँ एवं बाल भाषा भारती’ भाग-4 में ‘यह अक्टूबर माह ढेर सी खुशियाँ लाता है, अनुपम हिन्दी पाठमाला भाग-2 में ‘जन्म दिवस’ ‘मिट्ठूजी’ ‘कबूतर’ तथा ‘जंगल में तमाशा’ कविताएँ, भाग-3 में ‘जंगल में ओलंपिक’ तथा ‘रंग छुड़ाने में’ कविताएँ, भाग-4 में ‘खेल खेल में’ तथा ‘पेड़ न कटने देंगे’ कविताएँ अबीर हिन्दी पाठमाला भाग-4 में ‘जंगल में ओलंपिक तथा ‘पार्क हाथ से निकल गया’ शीर्षक कविताएँ तथा नवलय पाठ्यपुस्तक के सभी खण्डों में रचनाएँ सम्मिलित।
• वी.एस. इण्टरनेशनल, लखनऊ द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के लिए प्रकाशित ‘नवलय’ पाठ्यपुस्तक ृंखला का परामर्श, निर्देशन, संकलन एवं संपादन।
• ‘व्याकरण पुष्प’ कक्षा 1 से 10 तक पुस्तक के ृंखला संपादक।
• उत्तराखंड सरकार की कक्षा 2 की हिन्दी पाठ्यपुस्तक ‘हँसी-खुशी’ तथा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार की कक्षा 7 की पाठ्यपुस्तक ‘बाल-बगीचा-2’ और कक्षा 10 की हिन्दी द्वितीय भाषा की पाठ्यपुस्तक ‘सुगंध-2’ में कविताएँ संकलित।
• महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली से डॉ. सुरेन्द्र विक्रम के बाल साहित्य का समीक्षात्मक अध्ययन’ विषय पर पी-एच. डी. उपाधि हेतु शोधकार्य (सन् 2010) "हिन्दी बाल साहित्यः डॉ. सुरेन्द्र विक्रम का योगदान’ पुस्तक प्रकाशित (सन् 2012)।
• जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर (म.प्र.) से ‘समकालीन हिन्दी बाल साहित्य के विकास में डॉ. सुरेन्द्र विक्रम का अवदान’ विषय पर पी-एच.डी. उपाधि हेतु शोधकार्य (सन् 2018 ) / डॉ. सुरेन्द्र विक्रम बाल साहित्य सृजन विमर्श’ पुस्तक प्रकाशित (सन् 2019 )।
• देश की अनेक ख्यातिलब्ध सरकारी / गैर सरकारी संस्थाओं बैंकों, प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा हिन्दी से संबंधित कार्यक्रमों में निर्णायक, मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के रूप में सहभागिता ।
• दुबई (यू.ए.ई.) में आयोजित ‘हिन्दी कार्यशाला’ में विषय विशेषज्ञ के रूप में सहभागिता ।
• भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से मॉरीशस में आयोजित 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन (18-20 अगस्त 2018) में प्रतिनिधि मंडल सदस्य के रूप में सहभागिता तथा ‘हिन्दी बाल साहित्य और भारतीय संस्कृति’ विषय पर व्याख्यान।
• षष्ठिपूर्ति के अवसर पर डॉ. नितिन सेठी के चयन एवं संपादन में ‘बाल साहित्य का परिवेश संदर्भ डॉ. सुरेन्द्र विक्रम’ पुस्तक प्रकाशित (सन् 2021)
डॉ. सुरेन्द्र विक्रम के पुरस्कारों एवं सम्मानों की सूची
∆ नागरी बाल साहित्य संस्थान, बलिया द्वारा सन् 1992 में उत्कृष्ट बाल साहित्य लेखन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित।
∆ आकांक्षा लेख सेवा एवं जनकल्याण समिति, लखनऊ द्वारा सन् 1993 में ‘बाल पत्रकारिता : उद्भव और विकास’ कृति के लिए पुरस्कृत।
∆ भारतीय बालकल्याण संस्थान, कानपुर द्वारा सन् 1994 में ‘बालहँस’ पाक्षिक पत्रिका के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में जयपुर (राजस्थान) में सम्मानित ।
∆ श्रीमती शकुंतला सिरोठिया बाल साहित्य पुरस्कार समिति, इलाहाबाद द्वारा सन् 1994 में ‘अब्बक-डब्बक’ काव्यकृति के लिए सम्मानित ।
∆ भारतीय पत्रकारिता संस्थान, बरेली द्वारा सन् 1995 में बाल साहित्य एवं बाल पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रथम निरंकारदेव सेवक स्मृति सम्मान ।
∆ बाल साहित्य पुरस्कार संस्थान, उन्नाव द्वारा सन् 1995 में ‘नीम हकीम खतरे जान’ बालकथा संग्रह पर युवा बाल साहित्यकार पुरस्कार।
∆ भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ द्वारा सन् 1996 में प्रदत्त प्रथम प्रतापनारायण मिश्र स्मृति युवा बाल साहित्यकार पुरस्कार से सम्मानित ।
∆ बाल साहित्य संस्कृति कला विकास संस्थान, बस्ती द्वारा सन् 1997 में सम्मानित ।
∆ उ.प्र. हिन्दी संस्थान, लखनऊ द्वारा सन् 1997 का आचार्य कृष्णविनायक फड़के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान ।
∆ साहित्यानंद परिषद्, गोला गोकर्णनाथ (खीरी) द्वारा सन् 1997 में साहित्यिक सेवाओं के निमित्त ‘साहित्यप्रचेता’ की सम्मानोपाधि।
∆ ‘इक्कीसवीं सदी की ओर पुस्तक पर सन् 1998 का रामसिंहासन सहाय ‘मधुर’ स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार ।
∆ लखनऊ महोत्सव के अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, लखनऊ द्वारा युवारत्न-1998 सम्मान।
∆ द्वारिकाप्रसाद माहेश्वरी स्मृति साहित्य प्रोत्साहन सम्मान 2000
∆ उ.प्र. हिन्दी संस्थान लखनऊ द्वारा ‘इक्कीसवीं सदी की ओर’ पुस्तक पर महामहिम राज्यपाल प्रो. विष्णुकांत शास्त्री के करकमलों से सूर नामित बाल साहित्य पुरस्कार 2000 1
∆ सृजन-सम्मान, रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा सन् 2004 में उत्कृष्ट बाल साहित्य सृजन के लिए महामहिम राज्यपाल के. एम. सेठ के करकमलों से ‘मावजी चावड़ा सम्मान’ से सम्मानित।
∆ भारत विकास परिषद् की लखनऊ शाखा द्वारा सन् 2005 में उल्लेखनीय साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मानित ।
∆ राष्ट्रधर्म, लखनऊ द्वारा ‘उत्तिष्ठ भारत’ विशेषांक के विमोचन के अवसर पर निर्णायक के रूप में 29 अक्टूबर सन् 2006 को सम्मानित ।
∆ अखिल भारतीय साहित्य कला मंच, मेरठ द्वारा सन् 2007 में दुष्यंत जयंती समारोह के अवसर पर सम्मानित ।
∆ साहित्य दर्शन, आगरा, द्वारा सन् 2007 में उल्लेखनीय साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मानित ।
∆ सृजनशील बाल साहित्य के रचनाकारों की राष्ट्रीय संस्था ‘बालचेतना’ जयपुर (राजस्थान) द्वारा सन् 2007 में बाल साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘मोती-मिसरी स्मृति सम्मान’ ।
∆ ‘तितली सोसायटी फार चिल्ड्रेन वेलफेयर’, बरेली द्वारा सन् 2012 में रियासत अली खाँ स्मृति बाल साहित्य सृजन सम्मान।
∆ सर्च फाउण्डेशन, लखनऊ द्वारा सन् 2013 में बाल साहित्य रचनाकार सम्मान ।
∆ श्री गाँधी पुस्तकालय, शाहजहाँपुर चतुर्थ प्रभास्मृति बाल साहित्य पुरस्कार समारोह के अवसर पर सन् 2013 में श्रेष्ठ बाल साहित्य सृजन हेतु सम्मानित।
∆ केमुना ग्रुप द्वारा प्रकाशित सर्वसृजन पत्रिका के लोकार्पण के अवसर पर सन् 2014 में सम्मानित।
∆ अखिल भारतीय उपभोक्ता संगठन एवं अखिल भारतीय अगीत परिषद् द्वारा सन् 2014 में शिक्षार्थी सम्मान ।
∆ पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटलबिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सन् 2015 में साहित्य सृजन हेतु सम्मानित ।
∆ एस.जे. महाविद्यालय कानपुर द्वारा सन् 2016 में अतिथि वक्ता के रूप में सम्मानित ।
∆ लखनऊ क्रिश्चियन, लखनऊ द्वारा सन् 2016 में 25 वर्षों की उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित ।
∆ साहित्य मण्डल, नाथद्वारा सन् 2016 में अभिनंदन एवं सम्मान।
∆ कन्सर्ड थियेटर, लखनऊ द्वारा तृतीय साहित्यकार प्रेरणा दिवस के अवसर पर सन् 2016 में प्रेरणा सम्मान।
∆ लखनऊ महोत्सव के अन्तर्गत युवा महोत्सव में युवारत्न शिखर सम्मान-2016
∆ राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, लखनऊ द्वारा सन् 2017 में साहित्य गौरव सम्मान ।
∆ भारतीय भाषा प्रतिष्ठापन, मुंबई द्वारा सन् 2017 में आध्यात्मिक काव्य भूषण सम्मान।
∆ बिसारिया शिक्षा एवं सेवा समिति, लखनऊ तथा भा. भा. प्रतिष्ठान, मुंबई द्वारा सन् 2017 में भाषाभूषण सम्मान ।
∆ उ.प्र. भाषा संस्थान, लखनऊ द्वारा बाल अटल रचनात्मक कार्यशाला में सन् 2018 में सम्मानित।
∆ माँ धनपती देवी स्मृति कथा साहित्य सम्मान 2020 में निर्णायक मंडल के सम्मानित सदस्य के रूप में सम्मानित ।
∆ रामानुज त्रिपाठी सृजन संस्थान, सुल्तानपुर द्वारा बाल साहित्य समीक्षा सम्मान, 2021 से विभूषित ।
∆ मानसरोवर (साहित्यिक एवं संस्कृति संस्था) कानपुर द्वारा सन् 2023 में विशेष साहित्यिक योगदान हेतु काव्य गौरव सम्मान ।
∆ अपराजिता-जज़्बा जीत का, लखनऊ नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सन् 2023 में सम्मानित ।
∆ अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान, लखनऊ द्वारा सन् 2023 में अनागत बाल कविता मार्तण्ड सरस्वत सम्मान ।
∆ रोटरी क्लब, लखनऊ द्वारा शिक्षक दिवस 2023 के अवसर पर उच्च शिक्षा में विशेष योगदान के लिए सम्मानित ।
∆ विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट, आगरा एवं माधवी फाउण्डेशन, लखनऊ द्वारा सन् 2023 में प्रदेश गौरव सम्मान ।
डॉ. सुरेन्द्र विक्रम की प्रकाशित महत्त्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
∆ तारों की रेल (काव्य), 1992, बी. एस. पब्लिकेशंस, आर. के. टंडन रोड, लखनऊ
∆ बच्चों के मनमोहक गीत (काव्य), 1992, प्रिया पब्लिकेशंस, फैजाबाद रोड, लखनऊ
∆ अब्बक डब्बक (काव्य), 1992, रूबल प्रकाशन, कटरा, इलाहाबाद
∆ सूरज चंदा (काव्य), 1996, विभा प्रकाशन, चाहचंद, इलाहाबाद
∆ इक्कीसवीं सदी की ओर (काव्य), 1997, अवध पब्लिशिंग हाउस, पानदरीबा, लखनऊ
∆ सारा देश हमारा घर, (काव्य), 1998, राष्ट्रीय प्रकाशन मंदिर, अमीनाबाद, लखनऊ,
∆ खेल-खेल में (काव्य), 2000, बाल भारती प्रकाशन, अल्लापुर, इलाहाबाद
∆ नीम हकीम खतरे जान, (कहानी), 1993, रुबल प्रकाशन, कटरा, इलाहाबाद
∆ माँ की ममता (कहानी). 1996, अवध पब्लिशिंग हाउस, पानदरीबा, लखनऊ
∆ हिन्दी बाल पत्रकारिता उद्भव और विकास (समीक्षा), 1992, साहित्यवाणी, पुराना अल्लापुर, इलाहाबाद
∆ हिन्दी बाल साहित्य : विविध परिदृश्य (समीक्षा) 1997 अनुभूति प्रकाशन, करनपुर, इलाहाबाद
∆ बाल साहित्य : शोध समीक्षा संदर्भ (संपादन), 1998, राष्ट्रीय प्रकाशन मंदिर, अमीनाबाद, लखनऊ
∆ समकालीन बाल साहित्य परख और पहचान (समीक्षा), 1998, कुशी प्रकाशन, अमीनाबाद, लखनऊ
∆ हिन्दी बाल साहित्य परंपरा, प्रगति और प्रयोग (समीक्षा), 2022 प्रकाशन विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली
∆ कविताओं में सुनो कहानी (काव्य), 2022, प्रकाशन विभाग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली ।
∆ पार्क हाथ से निकल गया (बालकाव्य), 2023, श्वेतवर्णा प्रकाशन, नई दिल्ली
∆ ताकि साहित्य चलता रहे (समीक्षा), 2023, श्वेतवर्णा प्रकाशन, नई दिल्ली
∆ हिन्दी बाल साहित्य शोध का इतिहास (आलोचना), 2023, भावना प्रकाशन, पटपड़गंज, दिल्ली
आगामी प्रकाशन
- हिन्दी बाल साहित्य का प्रवृत्तिपरक इतिहास
- हिन्दी बाल पत्रकारिता का सफरनामा
ये भी पढ़ें;
• परशुराम शुक्ल का व्यक्तित्व एवं कृतित्व : Parshuram Shukla
• दिविक रमेश का व्यक्तित्व एवं कृतित्व : Divik Ramesh
• गोविंद शर्मा का व्यक्तित्व एवं कृतित्व : Govind Sharma