Madhya Pradesh Sahitya Academy: मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा गुजराती काव्य संपदा पुरस्कृत

Dr. Mulla Adam Ali
0

म. प्र. साहित्य अकादमी, भोपाल द्वारा 'गुजराती काव्य संपदा' पुरस्कृत


'हिंदी प्रेमी' समूह तथा 'डॉ. मुल्ला आदम अली' युट्यूब चेनल और ब्लॉग की जानी-मानी लेखिका और अनुवादक क्रांति (येवतीकर) कनाटे को उनके अनुवाद संग्रह 'गुजराती काव्य संपदा' (Gujarati Kavya Sampada) के लिए मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी, भोपाल (Sahitya Academy MadhyaPradesh) द्वारा 'अखिल भारतीय भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार' (वर्ष 2021) से सम्मानित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत भोपाल में आयोजित समारोह में लेखिका को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न के साथ ₹1,00,000 की धन राशि भेंट की जाएगी। 'गुजराती काव्य संपदा' में गुजरात के आदि कवि नरसिंह महेता से वर्तमान के मनोज खंडेरिया तक के 14 कवियों की 111 कविताओं के हिंदी अनुवाद समाहित हैं। ज्ञातव्य है कि क्रांति येवतीकर कनाटे को उनके गुजराती से हिंदी में किए गए अनुवाद कार्य और लेखन के लिए उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ द्वारा वर्ष 2021 के सौहार्द सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी, भोपाल प्रतिवर्ष साहित्य की सभी विधाओं के लिए प्रादेशिक और राष्ट्रीय पुरस्कार घोषित करती है। इस वर्ष 2018 से '21 के पुरस्कारों की घोषणा कुछ दिनों पूर्व ही अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे द्वारा की गई है।

ये भी पढ़ें;

गुजराती काव्य संपदा : एक परिचय

हिन्दी को समृद्ध करती गुजराती की काव्य - संपदा

उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के वर्ष 2021 के पुरस्कार-सम्मान घोषित, लेखिका क्रांति कनाटे को सौहार्द सम्मान

Tags: Gujarati Kavya Sampada, Madhya Pradesh Sahitya Academy, Bhopal, Akhil Bharatiya Bharatendu Harishchandra Puraskar, Kranti Kanate, Hindi Sahitya Academy Awards, Hindi Awards, Hindi Puraskar...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top